किस देश ने अपनी जमीन पर नकली मंगल ग्रह बनाया है ?
चीन
चीन अपने उत्तर-पश्चिम किन्हाई प्रांत में मंगल ग्रह जैसी पर्यावरणीय स्थितियों वाला एक गांव बसा रहा है। चीनी विशेषज्ञों ने इस परियोजना को मंजूरी दे दी है। गांव का निर्माण पश्चिमी किन्हाई में कैदम बेसिन के लाल चट्टानों वाले इलाके में किया जा रहा है । इस जगह को “पृथ्वी पर मंगल ग्रह का सबसे उपयुक्त स्थान” करार दिया गया है।
यह गांव का कुल क्षेत्रफल 702 हेक्टेयर का होगा। इसके निर्माण पर चीन कुल 85 करोड़ युआन से ज्यादा खर्च करेगा । इस गांव में आलू भी उगाया जाएगा। चीन ने पिछले साल अपने 2020 मार्स मिशन की घोषणा की थी, जिसके तहत वह 2020 तक मानवरहित यान भेजने की तैयारी में है। मार्स विलेज को मार्स मिशन 2022 का ही हिस्सा कहा जा रहा है।