केंद्रीय तंबाकू अनुसंधान संस्थान भारत में कहाँ स्थित है ?

राजमुंद्री

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्रीय तम्‍बाकू अनुसंधान संस्‍थान (सीटीआरआई) राजमुंद्री की 21.93 एकड़ भूमि का आचार्य एन.जी. रंगा कृषि विश्‍वविद्यालय हैदराबाद को राजमुंद्री में कृषि कॉलेज की स्‍थापना के लिए 50 वर्ष की अवधि के लिए लम्‍बे पट्टे के आधार पर हस्‍तांतरण करने के लिए अपनी मंजूरी दी है ।

आचार्य एन.जी. रंगा कृषि विश्‍वविद्यालय ने गोदावरी डेल्‍टा से जुड़े उन्‍नत कृषि ज्ञान को प्राप्‍त करने के लिए कृषि स्‍नातकों को प्रशिक्षित करने हेतु शैक्षिक वर्ष 2008-09 के दौरान पूर्वी गोदावरी जिले में स्थित राजमुंद्री में एक नया कृषि कॉलेज स्‍थापित किया था।