हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए परमाणु बम के नाम क्या थे ?
लिटिल बॉय और फैट मैन
6 अगस्त, 1945 को, संयुक्त राज्य अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा में अपना पहला परमाणु बम गिराया था. तीन दिन बाद, 9 अगस्त, 1945 को, जापान का नागासाकी अमेरिका का अगला लक्ष्य बना था. पहला परमाणु बम का उपनाम था ‘लिटिल बॉय‘ और दूसरे का ‘फैट मैन‘. जो बम नागासाकी पर गिराया गया था वो पहले जापान के कोकुरा शहर पर गिराया जाना था लेकिन मौसम खराब होने के चलते नागासाकी पर ही गिरा दिया गया. क्योटो शहर पर भी इस बम को गिराने का प्लान था लेकिन युद्ध के सेक्रेटरी हेनरी स्टिमसन ने इस जगह को बदलवा दिया था.