भारतीय इतिहास में आपरेशन जीरो आवर क्या था ?
भारत को जल्द आजादी दिलाने के लिए अंग्रेजी साम्राज्य के विरुद्ध यह बड़ा नागरिक अवज्ञा आंदोलन था. 9 अगस्त को ऑपरेशन जीरो आवर के तहत महात्मा गांधी, सरोजिनी नायडू और सरदार पटेल समेत कांग्रेस के सभी बड़े नेता गिरफ्तार कर लिये गये. … ‘भारत छोड़ो’ (क्विट इंडिया) के नारे के साथ 1942 में ‘अगस्त क्रांति’ की शुरुआत हुई थी.