क्वारंटाइन (Quarantine) का हिंदी मीनिंग क्या होता है ?
क्वारंटाइन (Quarantine) का हिंदी मीनिंग होता है–’छूतरोग से पीड़ित व्यक्तियों को अलग रखने का प्रबंध।’ लगभग पूरे विश्व में फैले कोरोना वायरस की जंग में ‘क्वारंटाइन’ और होम क्वारंटाइन शब्द काफी चर्चित है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड 19 को महामारी घोषित कर दिया है।
क्वारंटाइन हिंदी मीनिंग का हम ऐसे समझ सकते है कि मान लीजिए आपको सर्दी, खांसी, जुकाम या बुखार आदि है और आप अपने घर के लोगों के साथ अन्य लोगों को इस बीमारी से दूर रखना चाहते हैं तो आप अपने को होम क्वारंटाइन कर सकते हैं। इसका मतलब अपने घर में रहते हुए अपने आप को दूसरे लोगों से अलग कर लेना है। इसके लिए आप खुद को अपने घर के ही किसी भी एक कमरे में सीमित कर लें। दूसरे कमरे उससे पूरी तरह अलग या दूरी पर हो। जिसके कारण आपके परिवार में किसी को वायरस का संक्रमण नहीं फैलेगा, चाहे वह कोरोना हो या सर्दी, खांसी, जुकाम या बुखार आदि।