fbpx
Uncategorizedअंतर्राष्ट्रीयइतिहासप्रश्नोत्तरीशिक्षासामान्य ज्ञान

संसार में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित सड़क कौन सी है ?

मनाली -लेह

नवंबर, 2017 में भारत के सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने लद्दाख क्षेत्र (जम्मू-कश्मीर) में विश्व की सबसे ऊंची सड़क का निर्माण किया। बीआरओ द्वारा निर्मित यह सड़क वाहन चलाने योग्य है। यह सड़क 19,300 फीट की ऊंचाई पर निर्मित की गई है जो उमलिंगा टॉप से होकर गुजरती है।