वह पर्वत या स्थलरूप जो अनाच्छादन क्रियाओं द्वारा कट कर अधिक नीचा तथा सपाट शिखर वाला हो गया हो। यह किसी पूर्ववर्ती पर्वत या पठार के अनाच्छादन के पश्चात् उसका अवशिष्ट भाग होता है जो अपेक्षाकृत् कठोर शैलों से निर्मित होता है। इसे अवशिष्ट स्थलरूप (relict landform) कहते हैं।