मिसाइल कितने प्रकार के होते हैं ?
मिसाइलें मुख्यतः दो प्रकार की होती हैं बैलेस्टिक मिसाइल तथा क्रूज मिसाइल। कई मिसाइलें जमीन से जमीन तो कई जमीन से हवा तो कई हवा से हवा तो कई हवा से जमीन पर प्रहार कर सकती हैं। यह सभी मिसाइलें भारतीय मिसाइल बेड़े में मौजूद हैं। कम दूरी वाली बैलिस्टिक मिसाइल है जैसे पृथ्वी एक दो और तीन तथा प्रहार मिसाइल।