जारी हुआ UPTET का कार्यक्रम , परीक्षा और रिजल्ट की तारीखों की करें जानकारी
+उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (UPTET) का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश शासन ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है. एक नवंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 नवंबर होगी. 21 नवंबर तक आवेदन शुल्क जमा किया जा सकता है. 22 नवंबर तक संपूर्ण आवेदन का प्रिंट लिया जा सकेगा.
22 दिसंबर 2019 को परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह 10:00 से 12:30 बजे तक होगी. दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी. 21 जनवरी 2020 को परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
आपको बता दें कि UPTET परीक्षा शुरु करते समय सरकार ने कहा था कि C-TET की तर्ज पर साल में दो बार परीक्षा कराई जाएगी. लेकिन UP-TET अभी तक वर्ष में एक बार ही कराई जा रही है. 2018 में यूपी टीईटी में 17.83 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे.