पानी की कमी से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने शुरू किया जलशक्ति अभियान, जानें क्या है इस योजना में ख़ास
भारत के कई राज्यों में अभी भयंकर सूखे की स्थिति आ चुकी है। जल का संकट कुछ स्थानों पर इतना विकट है कि इससे निपटने के लिए सभी स्कूल और आफिस को भी बंद कर दिया गया है ताकि कम से कम पानी का प्रयोग किया जा सके।
इस समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने जलशक्ति अभियान की शुरुआत की है। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इसके अंतर्गत भारत के 256 जिलों में 1592 विकासखंडों की जलसंकट से उबरने में सहायता की जाएगी। गजेंद्र सिंह ने सभी से अनुरोध किया कि मिलकर सभी इस मुहीम को आगे बढ़ाने में मदद करें।
इस अभियान के अंतर्गत पांच चीजों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा जिसमें पुराने जलस्रोतों का पुनरोद्धार, वर्षा के पानी का संचय, पानी का दोबारा उपयोग, व्यापक पौधारोपण, वाटरशेड का निर्माण, जलसंसाधनों की रिचार्जिंग शामिल है।