ब्रेकिंग न्यूज़ : PM मोदी ने बुलाई कैबिनेट बैठक, महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश
महाराष्ट्र में किसकी सरकार बनेगी इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इसी बीच सूत्रों से खबर है कि राज्यपाल ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की है। राज्यपाल ने केंद्र को रिपोर्ट भेज कर महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने को कहा है। राज्यपाल की सिफारिश के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी ब्रिक्स यात्रा से पहले कैबिनेट की बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, मोदी कैबिनेट महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने पर फैसला लेगी और कैबिनेट की अनुशंसा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेजेगी।
दूसरी तरफ कांग्रेस ने अभी तक शिवसेना के साथ सरकार बनाने को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं। महाराष्ट्र में हां और ना के फेर में सरकार बनने का फैसला अधर में लटका हुआ है।मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा से किनारा करने वाली शिवसेना महाराष्ट्र में सरकार बनाने से फिलहाल चूक गई। शिवसेना सोमवार को राज्यपाल तय समय सीमा से पहले कांग्रेस और राकांपा का समर्थन पत्र हासिल नहीं कर सकी।
इस पर राकांपा प्रमुख शरद पवार ने राज्यपाल से मुलाकात कर कहा कि हम सहयोगी से बात कर जवाब देंगे। वहीं अगर एनसीपी 24 घंटे में समर्थन नहीं जुटा पाती है तो राज्य में राष्ट्रपति शासन के आसार बढ़ सकते हैं।