अयोध्याा मसले पर संयुक्तराष्ट्र में पाकिस्तान की हुई बड़ी फजीहत

अयोध्‍या पर पिछले दिनों आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिप्‍पणी करने पर भारत ने गुरुवार को पाकिस्‍तान फटकारा है। पाक को यूनाइटेड नेशंस ह्यूमन राइट्स काउंसिल में भारत ने जमकर लताड़ा है। 15 दिनों के अंदर यह दूसरा मौका है जब भारत की तरफ से अयोध्‍या पर आए फैसले को लेकर पाक को आईना दिखाने की कोशिश की गई है।

यूएनएचआरसी के 12वें सत्र में अल्‍पसंख्‍यकों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के दौरान भारत की तरफ से राजनयिक विमर्श आर्यन ने पाक को जवाब दिया। विमर्श ने मंच से दुनिया को बताया कि किस तरह से पाकिस्‍तान में अल्‍पसंख्यकों को धार्मिक और चुपचाप प्रताड़ना झेलने के लिए मजबूर होना पड़ता है। उन्‍होंने बताया कि पाक में अल्‍पसंख्‍यकों को मानवाधिकारों के मौलिक अधिकारों को ईशनिंदा के नाम पर मौलिक अधिकारों से वंचित रखा जाता है।

 उन्‍होंने कहा, ‘भारत एक मजबूत लोकतांत्रिक देश है जहां पर आजादी और प्रभावी संवैधानिक तंत्र नागरिकों के धार्मिक और बहुभाषी अल्‍पसंख्‍कों के हितों की सुरक्षा की जाती है। हम दृढ़ता से हमारे न्‍यायिक फैसलों में पाकिस्‍तान की टिप्‍पणी को खारिज करते हैं।’

आर्यन ने कहा कि दुनिया को एक ऐसे देश से मानवाधिकार के बारे में सीखने की जरूरत नहीं है जहां पर उसके ही नागरिक एक सच्‍चे लोकतंत्र से दूर हैं। आर्यन ने साफ कर दिया कि पाकिस्‍तान अपने प्रपोगेंडा के लिए कई तरह के झूठ बोल रहा है और उसके बयान से यह बात साफ हो जाती है।

 भारत ने इसके साथ ही पाक की इमरान सरकार से अपील की है कि वह अपने देश के लोगों की बेहतरी के लिए काम करें न कि एक देश और इसके लोगों के खिलाफ प्रपोगेंडा फैलाने में अपनी ऊर्जा बर्बाद करे। इसके साथ ही भारत ने पाक की ओर से इस मसले पर आए बयान को गैर-वाजिब बताया है और कहा है कि यह मसला पूरी तरह से निजी मामला है। इसमें किसी को भी हस्‍तक्षेप करने की जरूरत नहीं है।