पाकिस्तान का पीएम मोदी के लिए एयरस्पेस ना खोलना अब पड़ेगा भारी, कड़े एक्शन मूड में भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सऊदी अरब की यात्रा के लिए जिस तरह से पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस की अनुमति पीएम मोदी के विमान को नहीं दी है, उसके बाद भारत ने इस मसले को अंतरराष्ट्रीय समुदाय में ले जाने का फैसला लिया है। सूत्रों की मानें तो भारत इंटरनेशनल सिविल एविएशन ऑर्गेनाइजेशन से इस बाबत शिकायत करेंगा। सूत्रों के अनुसार विमान को एयरस्पेस से उड़ने की अनुमति मांगी जाती है और इसकी  अनुमति संबधित देश आईसीएओ के निर्धारित नियमों के अनुसार देते हैं।

सूत्र के अनुसार निर्धारित नियमों के अनुसार एयरस्पेस से विमान उड़ाने की अनुमति आईसीएओ के नियमों के अनुसार ली जाती है और इसे संबंधित देश देते हैं। भारत इस तरह की क्लियरेंस की मांग करता रहेगा। भारत ने पाकिस्तान द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के खिलाफ आईसीएओ जाने का फैसला लिया है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान को बताना चाहिए कि आखिर क्यों उसने पहले से निर्धारित अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया। इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने रविवार को कहा था कि इस्लामाबाद ने नई दिल्ली की उस अपील को खारिज कर दिया है जिसमे पीएम मोदी के विमान को पाकिस्तान के एयरस्पेस से होकर जाने की अनुमति मांगी गई थी।