दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियां, पहला नाम जानकर यकीन नहीं करोगे
आज के समय में दुनिया की सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण है और सभी इससे निजात भी पाना चाहते है वर्तमान समय में दुनिया भर में प्रदूषण की मात्रा बढ़ती जा रही है। देखा जाए तो इस बढ़ते प्रदूषण का कारण भी हम लोग ही हैं | भारत दुनिया का एक ऐसा देश है, जो प्रदूषण के मामले में काफी ज्यादा आगे है लेकिन आज हम आप लोगों को दुनिया के ऐसी कंपनी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सबसे ज्यादा प्रदूषण उत्पन्न करते हैं।
- एक्सान मोबिल
अमेरिका में स्थित एक्सान मोबिल कंपनी प्रदूषण करने के मामले में काफी आगे है । एक्सान मोबिल हर साल 41,904 मैट्रिक टन कार्बन का उत्सर्जन करती है।
- गाज़प्रोम ऑइल कंपनी
रुस में स्थित गाज़प्रोम कंपनी प्रदूषण फैलाने के मामले में दुनिया में तीसरे स्थान पर आती है। गाज़प्रोम कंपनी हर साल 43,330 मैट्रिक टन कार्बन का उत्सर्जन करती है।
- शेवरॉन
अमेरिका में स्थित शेवरॉन कंपनी दुनिया में प्रदूषण फैलाने के मामले दूसरे स्थान पर आती है। शेवरॉन कंपनी हर साल 43,345 मैट्रिक टन कार्बन का उत्सर्जन करता है।
- सऊदी अरामको
सऊदी अरब में स्थित अरामको कंपनी दुनिया में प्रदूषण फैलाने के मामले में पहले स्थान पर आती है। अरामको कंपनी हर साल 59,262 मैट्रिक टन कार्बन का उत्सर्जन करती है।