जानिए कैसे अमेरिका ने बगदादी को सुरंग से खोज निकाला
अमेरिकी फौजों ने बगदादी को आखिरकार खोज कर उसके अंजाम तक पंहुचा दिया लेकिन अमेरिकी सेना को इस बात का सुराग कैसे लगा की बगदादी कहाँ है और उसके बारे में साड़ी पुख्ता जानकारी सेना को कैसे हासिल होती थी यह सोचने का विषय है ,सेना के सूत्रों के अनुसारबगदादी के विश्वासपात्र इथावी ने ही हमें बग़दादी के बारे में सब कुछ बताया कि वो अपनी फैमिली के साथ कहां रहता है ? सीरिया में बग़दादी किन पांच लोगों के साथ मिलकर अपनी आगे की रणनीति बनाता है ? आपको बता दें इथावी खुद उन पांच लोगों में शामिल था, जिनसे बग़दादी बात करता था. तीसरी बड़ी जानकारी हमें ये मिली कि आखिर कैसे बग़दादी इतने दिनों से खुफिया एजेंसियों के शिकंजे से बचा हुआ था ? इस पर इथावी ने बताया कि बग़दादी अक्सर सब्जियों से भरी मिनी बस में बैठकर ट्रैवल करता था, जिसकी वजह से वो चेकिंग से बच जाता था.
इराक़ी अधिकारियों का कहना है कि हमने बग़दादी को पकड़ने के लिए अमेरिका और तुर्की की खुफिया एजेंसियों से हाथ मिलाया. जिसके बाद 2019 के मध्य में ही हमारी टीम ने सीरिया के इदलिब प्रांत के एक बाजार में बग़दादी के साथी इथावी को फोटोग्राफ की मदद से पहचान लिया था. वहां से हमने इथावी का पीछा किया और पता लगाया कि बग़दादी इदलिब में कहां रहता है ?
बग़दादी के ठिकाने की जानकारी फिर हमने अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए को दे दी. जिसके बाद सीआईए लगातार 5 महीने तक बग़दादी को सैटेलाइट और ड्रोन की मदद से फॉलो करती रही. दो दिन पहले महीनों बाद जब बग़दादी एक मिनी बस में अपनी फैमिली के साथ बाहर निकला तो वो उसकी जिंदगी का आखिरी सफर था.
बग़दादी अमेरिका की स्पेशल फोर्स के ऑपरेशन में मारा गया. बग़दादी अपने तीन बच्चों के साथ मारा गया. बग़दादी एक बंद मुंह की सुरंग में छिपा हुआ था. जब वो पूरी तरह से घिर गया और बचने का कोई रास्ता नहीं बचा तो उसने अपने आप को ही बम से उड़ा लिया. बग़दादी ने इराक़ और सीरिया में आतंक का राज स्थापित किया था. बग़दादी इस्लाम के कट्टरपंथ नाम पर दुनिया के पांच महाद्वीपों में बड़े हमले कराने का जिम्मेदार भी था.