जम्मू कश्मीर, लद्दाख में IT रिटर्न भरने की आखिरी तारीख बढ़ी
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बृहस्पतिवार को नए बने केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में आयकर रिटर्न (आईटीआर) भरने की समयसीमा को बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया।
आयकर विभाग के लिए नीति बनाने वाले विभाग ने आदेश जारी करके कहा ] ” जम्मू – कश्मीर के कई क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बाधित होने की खबरों पर विचार करने के बाद सीबीडीटी ने केंद्रशासित प्रदेश जम्मू – कश्मीर और लद्दाख में सभी श्रेणियों के करदाताओं को आईटीआर भरने और कर ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की समयसीमा को बढ़ाकर 30 नवंबर कर दिया है। ”
इसमें कहा गया कि 31 अगस्त की अंतिम तिथि के बाद भरे गए आईटीआर को वैध माना जाएगा।
केंद्र सरकार ने पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को समाप्त कर दिया था। जिसके बाद जम्मू – कश्मीर में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी।
सरकार के इस फैसले के बाद 30 अक्टूबर की आधी रात से जम्मू – कश्मीर और लद्दाख दो केंद्रशासित प्रदेश हो गए हैं।