जानिए अपने किस फैसले से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के उपर लगे आरोप सही साबित हुए
पाकिस्तान में हुए पिछले साल आम चुनावों में इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने चुनाव जीता था, जिसके बाद इमरान ने पीएम पद की शपथ ली थी। पाकिस्तान की सभी विपक्षी पार्टियों ने इमरान और पाकिस्तानी सेना से सांठ गाँठ के आरोप लगाये थे और सभी का यह कहना था कि इमरान सेना की मदद से चुनाव जीते है हांलाकि इमरान इन आरोपों को हमेशा नकारते आये हैं |लेकिन चुनाव के समय से लेकर अब तक पाकिस्तान के सभी विपक्षी दल और समाजिक कार्यकर्ता ये आरोप लगाते आ रहे हैं कि पाकिस्तानी सेना की मदद से ही इमरान को मुल्क की सबसे बड़ी कुर्सी नसीब हुई है।
इमरान खान के एक फैसले से विपक्ष द्वारा लगाये गए सभी आरोप को सही सिद्ध होते दिख रहे हैं इमरान खान सरकार ने पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा का कार्यकाल अगले 3 वर्षों के लिए बढ़ा दिया हो है | इस फैसले के कारण सभी को इमरान और सेना की मिली भगत की पुष्टि हो गयी है लेकिन जो भी हो इमरान ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख बाजवा को तीन साल का एक्सटेंशन देकर अपने एहसान का बदला तो उतार ही दिया है |