हनुमानजी की माता पूर्वजन्म में एक अप्सरा थीं। अप्सरा रूप में वह किस नाम से जानी जाती थीं ?

पुंजिकस्थली

पुंजिकस्थली देवराज इन्द्र की सभा में एक अप्सरा थी। एक बार जब दुर्वासा ऋषि इन्द्र की सभा में उपस्थित थे, तब अप्सरा पुंजिकस्थली बार-बार भीतर आ-जा रही थी। इससे रुष्ट होकर दुर्वासा ऋषि ने उसे वानरी हो जाने का शाप दे डाला। जब उसने बहुत अनुनय-विनय की, तो उसे इच्छानुसार रूप धारण करने का वर मिल गया। इसके बाद गिरज नामक वानर की पत्नी के गर्भ से इसका जन्म हुआ और ‘अंजना’ नाम पड़ा। केसरी नाम के वानर से इनका विवाह हुआ और इनके ही गर्भ से वीर हनुमान का जन्म हुआ |