H 1-B वीजा होल्डर्स को अमेरिकी कोर्ट से मिली बहुत बड़ी राहत
अमेरिका में H 1-B वीजा का सबसे ज्यादा लाभ भारतीयों को मिल रहा है | परन्तु कुछ समय से अमेरिकी कामगारों ने भारतीयों के इस सुविधा का विरोध करना शुरू कर दिया था उनका कहना है की इस सुविधा के कारण उनके काम करने के मौके कम हो रहे हैं | लेकिन अब भारतीय H 1-B होल्डर्स को अमेरिकी कोर्ट से बहुत बड़ी राहत मिली है | अमेरिकी कोर्ट ने H 1-B होल्डर्स के पार्टनर्स के काम करने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है |H 1-B वीजा एक गैर प्रवासी वीजा है जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों को रखने की अनुमति देता है इसके साथ ही अमेरिकी सरकार H 1-B वीजा होल्डर्स के पार्टनर को H-B वीजा के अंतर्गत काम करने की अनुमति देता है |
अमेरिकी कामगारों ने H-B वीजा का विरोध करना शुरू कर दिया था कि इस नियम के कारण उनके हित प्रभावित हो रहे है और उनके रोजगार के मौके कम हो रहे हैं |ट्रम्प सरकार भी इसी बात का समर्थन कर रही है |
लेकिन अब अमेरिका की फेडरल कोर्ट ने इस मामले में H 1-B वीजा धारक और H-B वीजा धारकों को बड़ी राहत देते हुए कोलम्बिया डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के फैसले को पलट दिया |इसके बाद अमेरिकी सरकार इस वीजा सुविधा को बंद नहीं कर सकेगी |