Google Map ने भारत में लांच किये 3 नए फीचर्स, अब गूगल के द्वारा जान सकेंगे ट्रेन और बस के लाइव स्टेटस को
हाल ही में गूगल ने भारत में तीन नए फीचर्स लांच किये हैं | इनके द्वारा गूगल मैप को इस्तेमाल करके आप भारतीय ट्रेनों एवं बसों की लाइव स्टेटस की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे | गूगल मैप के प्रोडक्ट मैनेजर तायला हसाबल्लाह बताया कि पूरी दुनिया में एक बिलियन से भी ज्यादा लोग गूगल मैप का प्रयोग नेविगेशन के लिए करते हैं | हम उपभोक्ताओं को ज्यादा सुविधाएं और विश्वसनीय अनुभव प्रदान करने में लगे हैं | गूगल मैप ने इन फीचर्स का निर्माण उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर किया है |
1: बस ट्रेवल इनफार्मेशन: अब गूगल मैप के द्वारा आप बसों के ट्रेवल टाइम को मॉनिटर कर सकेंगे | इस फीचर के द्वारा आप बस के गंतव्य तक पहुँचने का औसत समय और देरी के बारे में पता लगा सकते हैं |
2: लाइव ट्रेन स्टेटस: इस फीचर के द्वारा उपभोक्ता ट्रेन का निर्धारित समय और गंतव्य तक पहुँचने में लगने वाले समय के बारे में पता कर सकते हैं | उपभोक्ताओं को रियल टाइम स्टेटस मिल सकेगा | कंपनी ने इसे where is my Train एप्लीकेशन के साथ साझेदारी करके बनाया है |
3: मिक्स्ड मोड फीचर: इस फीचर के द्वारा आप ऑटो रिक्शा स्टैंड की जानकारी मिल सकेगी | इसके साथ ही यह पता लगाया जा सकता है कि एक जगह से दूसरी जगह जाने पर कितना किराया लगेगा |