fbpx
Uncategorizedकानूनसामाजिक

अच्छी खबर:- भारतीय सेना का होगा पुनर्गठन , भारत को तीन साल में मिलेगी मिलिट्री कमांड

भारतीय सेना के लिए अच्छी खबर है तीन साल के अंदर भारत में मिलिट्री कमांड  मिल जाएगी. भारत के सैन्य इतिहास में सबसे बड़ा पुनर्गठन है. इसके अंतर्गत सेना, वायुसेना और नौसेना के संचालन को एकीकृत करना है. सीडीएस का पदभार ग्रहण करते समय जनरल बिपिन रावत  ने कहा था कि कि उनका लक्ष्य सैन्य ताकत को एक करना, लॉजिस्टिक जनशक्ति को एकीकृत करना है. हमार लक्ष्य है कि खर्च में कमी लाई जाए, मैनपावर को युक्तिसंगत बनाया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि सशस्त्र बल एक एकजुट इकाई के रूप में लड़ें.

देश में अभी 17 सिंगल कमांड्स हैं. रक्षा सूत्रों की माने तो इन सिंगल कमांड्स को मिलाकर कम से कम चार या छह थिएटर कमांड्स बनाए जा सकते हैं. सैन्य कमांड्स  की संख्या को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है.

भारत में एक पेनिंसुला कमान, वायु रक्षा कमान, अंतरिक्ष कमान और एक बहु-सेवा रसद कमान और प्रशिक्षण कमान भी होगी. प्रत्येक थिएटर कमांड वायु सेना का भी अभिन्न हिस्सा होगा. इसमें जरूरत के आधार पर अतिरिक्त विमान भी तैनात किए जा सकते हैं. इस बारे में तीनों सेना के प्रमुखों और सीडीएस के बीच बातचीत हो रही है. बातचीत में इस बात पर जोर दिया जाएगा कि सैन्य कमान का गठन एक निश्चित समय सीमा में किया जाए.