जानकारी – सुप्रीम कोर्ट में राम जन्म भूमि केस की सुनवाई करने वाले पांच जज कौन हैं ?
विवादित स्थल का मालिकाना हक तय करने के 70 साल पुराने इस मामले की सुनवाई कर रही पांच सदस्यीय संविधान पीठ की अध्यक्षता चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने की | न्यायाधीशों ने मामले से जुड़े विभिन्न पक्षों पर ध्यान केंद्रित किया शीर्ष न्यायालय मुकदमे की समय सीमा का खासतौर पर ध्यान रखा जिससे यह मामला और लंबा ना खींचे | मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई 17 नवंबर को सेवानिवृत्त होने वाले हैं और संविधान पीठ के जज चाहते थे कि समय सीमा के अंदर इसका निपटारा कर लिया जाए |आज आपको बताते हैं कि इस केस की सुनवाई करने वाले सुप्रीम कोर्ट के पांच जज कौन से हैं :-
- जस्टिस रंजन गोगोई :- इन्होने इस केस की सुनवाई के लिए समय सीमा तय की |
- जस्टिस नजीर :- इन्होने ASI की रिपोर्ट की वैधता मानी |
- जस्टिस डी वाई चन्द्र चूड :- इन्होने धार्मिक आस्था को कानून की कसौटी पर परखा |
- जस्टिस एस ए बोबडे :- इन्होने धार्मिक मान्यता पर सवाल पूछे |
- जस्टिस अशोक भूषण :- इन्होने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्णय के आधार पर सभी पक्षों से सवाल पूछे |
|