महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव आज, क्या उद्धव इस परीक्षा में भी खरे उतरेंगे
महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की आज परीक्षा का दूसरा दिन है , विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव में महाविकास आघाडी की तरफ से कांग्रेस के नाना पाटोले और बीजेपी की तरफ से किशन कथोरे ने नामांकन दाखिल किया है.
इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अगुवाई में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने शनिवार को 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया. शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के महागठबंधन को विश्वास मत के लिए न्यूनतम 145 वोट की जरूरत थी, लेकिन उन्हें कुल 169 मत मिले. बीजेपी के 105 विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट किया, जबकि चार विधायक तटस्थ रहे और उन्होंने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया.
जिन विधायकों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया, उनमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के एक-एक विधायक और ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल-ए-मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के दो विधायक शामिल थे.
फडणवीस की अगुवाई में विपक्षी बीजेपी ने आक्रामक रुख अपनाते हुए सत्र का बहिष्कार किया और कहा कि सदन की कार्यवाही ने कानून और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन किया है.उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस ने पूर्व के प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलम्बकर को हटा दिया और उनके स्थान पर दिलीप वलसे-पाटील को नियुक्त किया, जो संसदीय नियमों का उल्लंघन है.