क्या आप जानते हैं कि चीनी क्रांति का नायक कौन था ?
सुनयात सेन
सुन् यात-सेन ( 12 नवम्बर 1866 – 12 मार्च 1925) चीन के क्रांतिकारी नेता तथा चीनी गणतंत्र के प्रथम राष्ट्रपति एवं जन्मदाता थे। पेशे से वे चिकित्सक थे। चीनी गणतंत्र में उन्हें ‘राष्ट्रपिता’ कहा जाता है जबकि चीनी जनवादी गणतंत्र में उन्हें ‘लोकतांत्रिक क्रांति का अग्रदूत’ कहा जाता है। किं राजवंश को उखाड़ फेंकने में उनकी महती भूमिका थी। १९१२ में जब चीनी गणतंत्र बना तो उन्हें अस्थायी राष्ट्रपति नियुक्त किया गया।