क्या आप जानते हैं कि भारत की पहली मिस इंडिया कौन थी ?
प्रमिला
भारत की पहली मिस इंडिया कांटेस्ट कोलकाता में आयोजित की गई थी, कोलकाता की किसी स्थानीय संस्था ने इसे आयोजित करवाया था. इस प्रतियोगिता में ईस्थर विक्टोरिया अब्राहम ने भी भाग लिया, जिसके पिता एक बिजनेसमेन थे नाम था रुबेन अब्राहम, जो एक बगदादी यहूदी थे. बाद में ईस्थर का स्क्रीन नाम प्रमिला ही चर्चित हो गया.