क्या आप जानते हैं कि विश्व की पहली महिला प्रधानमंत्री कौन थी?

सिरिमावो भंडारनायके

सिरिमावो भंडारनायके  एक श्रीलंकाई राजनेता थीं । वह आधुनिक इतिहास में दुनिया की पहली गैर-वंशानुगत महिला सरकार की प्रमुख बनीं, जब वह 1960 में श्रीलंका की प्रधानमंत्री चुनी गईं। उन्होंने तीन बार सेवा प्रदान की: 1960-1965, 1970-1977 और 1994-2000।