क्या आप जानते हैं कि सबसे बड़ा बंदरगाह कौन सा है ?

 

 शंघाई बंदरगाह 

2010 से यह दुनिया का सबसे बड़ा पोर्ट बना हुआ है, वह भी बहुत बड़े फासले से. 2015 में इस पोर्ट ने 3.65 करोड़ कंटेनर हैंडल किये. जर्मनी के सबसे बड़े पोर्ट हैम्बर्ग से तीन गुना ज्यादा.विशालकाय जहाजों के जरिये हर दिन लाखों टन सामान दुनिया भर के देशों में पहुंचता है. भारत का सबसे बड़ा पोर्ट मुंबई में है. दुनिया में वह 29वें नंबर पर है.