Uncategorized अंतर्राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी विज्ञान शिक्षा सामान्य ज्ञान क्या आप जानते हैं कि पूरी दुनिया कितने किलोमीटर में है? December 11, 2020 आकाश सूर्यवंशी पूरी पृथ्वी का छेत्रफल 510.070 मिलियन वर्ग किलोमीटर है। वहीं पानी और जमीन के हिस्से की बात करे तो इस विश्व में करीब 148.94 मिलियन वर्ग किलोमीटर के हिस्से में पानी फैला हुआ है। जबकि 361.132 मिलियन वर्ग किलोमीटर पर भूमि है।