इंडियन एयर फोर्स की ताकत में जबरदस्त इजाफा , दो चिनूक पहुंचे भारत
मोदी सरकार की प्राथमिकता अपनी तीनों सेनाओं के आधुनिकीकरण के साथ ही उनकी मारक क्षमता में लगातार बढ़ोतरी की रही है। भारतीय वायु सेना के बेड़े में अत्याधुनिक हेलीकाप्टर चिनूक शामिल हो गया है इस हेलीकाप्टर की खासियत है कि यह दिन के साथ रात को भी भारी वजन लेकर उड़ान भर सकता है चिनूक बहुद्देशीय, वर्टिकल लिफ्ट प्लेटफॉर्म हेलिकॉप्टर है जिसका इस्तेमाल सैनिकों, हथियारों, उपकरण और ईंधन को ढोने में किया जाता है। इसका इस्तेमाल मानवीय और आपदा राहत अभियानों में भी किया जाता है। राहत सामग्री पहुंचाने और बड़ी संख्या में लोगों को बचाने में भी इसका उपयोग हो सकता है।
अमेरिकी बोइंग कंपनी से भारतीय वायुसेना को चिनूक हेलीकॉप्टर की दो और यूनिट मिल गयी हैं। बोइंग ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि दो और चिनूक हेलीकॉप्टर गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर पहुंच गए हैं। चिनूक हेलीकॉप्टर की पहली यूनिट इसी साल मार्च में भारतीय वायुसेना में शामिल की गयी थी । चिनूक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कई देशों की वायु सेनाएं कर रही हैं।