ब्रिटेन में भारतीय मूल के लोगों का राजनीतिक कद बढ़ा ,भारत की प्रीति पटेल बनीं ब्रिटेन की गृह मंत्री
यूनाइटेड किंगडम में भारतीय मूल के लोग वहां की केन्द्रीय राजनीति में अहम् योगदान दे रहे हैं । यूनाइटेड किंगडम के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत की प्रीति पटेल को अपनी कैबिनेट में खास जगह दी है। प्रीति पटेल को बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में गृह मंत्री जैसा अहम् पद दिया गया है । बुधवार को क्वीन एलिजाबेथ ने बोरिस जॉनसन को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया और जॉनसन ने अपनी नई कैबिनेट का ऐलान भी कर दिया। प्रीति पटेल पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा मे की कड़ी आलोचक रही हैं और वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी समर्थक भी हैं। प्रीति ने साल 2016 में ब्रेग्जिट की भी आलोचना की थी।
प्रीति पटेल के अलावा बोरिस जॉनसन ने आगरा के आलोक शर्मा और इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनाक को भी कैबिनेट में बड़ी जिम्मेदारी दी है। पहली बार ऐसा हुआ है जब ब्रिटेन की सरकार में तीन भारतीय अहम् पद पर शामिल होंगे। 39 वर्षीय सुनाक को वित्त मंत्री का चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है और वह हर कैबिनेट मीटिंग में शामिल होंगे। वहीं आगरा के आलोक शर्मा को इंटरनेशनल डेवलपमेंट का विभाग सौंपा गया है।
प्रीति पटेल के बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में आने के बाद उन्हें अप्रवासन के अलावा कई और संवेदनशील मुद्दों जैसे सुरक्षा की जिम्मेदारी भी होगी। पटेल को अब उन भारतीय छात्रों से जुड़े मसले पर एक्शन लेना होगा जिन्हें लैंग्वेज टेस्ट में धोखाधड़ी के चलते पकड़ा गया था। प्रीति से पहले पाकिस्तान के साजिद जावेद गृह मंत्री थे और उनके कार्यकाल में इस स्कैंडल ने भारत से लेकर ब्रिटेन तक में हंगामा मचाया था। पटेल, ब्रिटेन में बसे भारतीयों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।