मोदी सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम को बड़ी सफलता, बराक-8 मिसाइलों का निर्माण अब भारत में ही
मेक इन इंडिया कार्यक्रम नरेंद्र मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है अब मेक इन इंडिया मुहिम को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. मेक इन इंडिया के तहत कल्याणी और राफेल एडवांस सिस्टम लिमिटेड के बीच 1000 BARAK-8 MRSAM मिसाइल किट बनाने का अनुंबध हुआ है. यह अनुबंध का अनुमानित मूल्य 100 मिलियन डॉलर का है. इसके उत्पादन इकाई की स्थापना हैदराबाद के रक्षा और एरोस्पेस हब में की गई है. बराक मिसाइल की किट भारतीय वायुसेना को सप्लाई की जाएगी.
बीडीएल कंपनी जिसकी निर्माण इकाई तेलंगाना में स्थित है अब मीडियम रेंज के सतह से हवा में मार करने वाले बराक मिसाइल का निर्माण करेगी. बीडीएल कंपनी रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करती है. स्पाइस स्मार्ट बम बालाकोट एयरस्ट्राइक में गिराए गए थे जिनका निर्माण हैदराबाद यूनिट में किया गया था. स्पाइस कंपनी ने सैकड़ों ऐसे बम सप्लाई किए हैं. 1000 बराक-8 मिसाइल किट भारतीय सेना और एयरफोर्स को सप्लाई किए जाएंगे.