विज्ञानशिक्षासामान्य ज्ञान इयरफोन का प्रयोग एक घंटे करने पर आपके कान के बैक्टीरिया कितने गुना बढ़ सकते हैं? October 21, 2019 आकाश सूर्यवंशी 700 गुना जी हां आपने सही सुना। हेडफोन का इस्तेमाल लंबे समय तक करने से आपके कानों में मौजूद जीवाणुओं का स्तर सैकड़ों गुना बढ़ने लगता है जो आपकी सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव भी डालते हैं।