भारतीय वायु सेना के लिए अच्छी खबर,दुनिया का सबसे खतरनाक कॉम्बेट हेलीकॉप्टर अपाचे अगस्त में वायुसेना में होगा शामिल

दुनिया में जब सबसे खतरनाक कॉम्बेट हेलीकॉप्टर की चर्चा होती है तो सबसे उपर  अमेरिका के अपाचे का नाम आता है. अब भारतीय वायु सेना के लिए अच्छी खबर यह है कि ये खतरनाक  हेलीकॉप्टर अगले महीने आधिकारिक तौर पर सेना में शामिल हो जाएगा. दो सीटर अपाचे हेलीकॉप्टर में हेलीफायर और स्ट्रिंगर मिसाइलें और दोनों तरफ 30mm की दो गन लगी हैं. अपाचे हेलीकाप्टर का स्क्वाड्रन  पठानकोट में तैनात होगा. इसके पहले स्क्वाड्रन का नाम 125 H होगा.अपाचे की पहली खेप इसी महीने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर पहुंचेगी, जहां से इसे पूरी तरह असेंबल करके उड़ाकर पठानकोट ले जाया जाएगा. अगस्त में यह आधिकारिक तौर पर वायुसेना में शामिल होगा.

भारतीय वायुसेना 22 AH-64E  अत्याधुनिक अपाचे हेलीकॉप्टर बोइंग से खरीद रही है. ये हेलीकॉप्टर तीन दशक पुराने MI 35 युद्धक हेलीकॉप्टर की जगह लेगा. पहले  अपाचे स्क्वाड्रन की बागडोर ग्रुप कैप्टन एम शयलु के हाथ में होगी, जो इससे पहले कार निकोबार में MI 17 V5 हेलीकॉप्टर यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर थे. वह अपाचे हेलीकॉप्टर पर पूरी तरह ट्रेनिंग ले चुके हैं.

इस हेलीकॉप्टर के शामिल होने से भारत की दुश्मन के घर में घुसकर मार करने की क्षमता और बढ़ेगी. अपाचे 365 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है और दुश्मन के इलाके में जाकर अपने टार्गेट को आसानी से नेस्तानाबूत कर सकता है. अपाचे हेलीकॉप्टर में कुछ ऐसे फीचर हैं जो इसे बाकी हेलीकॉप्टर से अलग करते हैं. सबसे अहम है इसका हेलमेट माउंटेड डिसप्ले, जिसकी मदद से पायलट हेलीकॉप्टर में लगी ऑटोमैटिक गन से अपने दुश्मन पर आसानी से निशाना लगा सकता है.