एंटीगुआ के प्रधानमंत्री ने किया ऐलान, मेहुल चोकसी को सौपेंगे भारत को
हाल ही में एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गेस्टन ब्राउन ने चौंका देने वाला ऐलान किया है। उन्होंने भारत से फरार हीरा व्यापारी मेहुल चौकसी की नागरिकता रद्द करने का ऐलान कर दिया है। ऐसा होने के बाद मेहुल चोकसी के पास अन्य कोई कानूनी रास्ता शेष नहीं बचेगा और उसे भारत को सौंप दिया जाएगा।
मेहुल चोकसी और उनके भतीजे नीरव मोदी को पंजाब नेशनल बैंक के साथ 13,400 करोड़ के घोटाले का आरोपी पाया गया था। जिसके तुरंत बाद ही दोनों भारत से फरार होकर विदेश चके गए थे।
लेकिन अभी इस मुद्दे पर भारत की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि पूरी जानकारी के अभाव में वे किसी प्रकार का बयान देने में जल्दबाजी नहीं करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि ऐसा भारत के अंतरराष्ट्रीय दबदबे के कारण ही संभव हो सका है।