बजट 2019 में कौन सी चीज़ें हुईं सस्ती और महंगी, जानें विस्तार में
5 जुलाई को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया, जिसमें गरीबों से लेकर अमीर तक सभी का खास ख्याल रखा गया। आइये जानते हैं इस बजट में कौन कौन सी चीजें महंगी और सस्ती हुई हैं।
इस बजट में किसान एवं गरीबों का विशेष ध्यान रखा गया है लेकिन सोना, डीजल और पेट्रोल पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया गया है, जिससे माल ढुलाई महंगी हो सकती है।
सोने पर लगने वाले शुल्क को 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया है। मार्बल, पीवीसी और सीसीटीवी महंगे हो गए हैं।
बजट 2019 में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिए जाने की बात कही गयी है। इसी कारण इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगने वाले 12 प्रतिशत जीएसटी को घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है।
2024 तक भारत के सभी घरों में नल लगवाने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही जरूरतमंदों के लिए 1.95 करोड़ घर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही सिंगल ब्रांड रिटेल में विदेशी निवेश की सीमा को सरकार बढ़ाने जा रही है।