अमेरिका-चीन ट्रेड वॉर से भारत को मिल रहा बड़ा लाभ

अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध भारत के लिए एक बड़ा स्वर्णिम अवसर साबित हो सकता है । मंत्रालय की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इसका फायदा उठाकर भारत इन देशों को रसायन और ग्रेनाइट सहित 350 उत्पादों का निर्यात कर सकता है। भारत ने अमेरिका से चीन को एक्सपोर्ट होने वाले 774 सामान में से 151 उत्पादों की लिस्ट तैयार की है। अमेरिकी सरकार ने इन उत्पादों पर पाबंदी लगाई हुई है।

          अब भारत के पास इन उत्पादों को सस्ते दाम पर एक्सपोर्ट करने का फायदा मिल सकता है। भारत ने चीन को डीजल इंजन, एक्स-रे ट्यूब, एंटीबायॉटिक, कॉपर ओर, ग्रेनाइट, इनवर्टर और कीटोन जैसे सामानों का एक्सपोर्ट बढ़ा दिया है।

         केंद्र सरकार ने चीन से अमेरिका द्वारा इंपोर्ट किए जाने वाले करीब 531 उत्पादों की पहचान की है, जिसे भारत ट्रेड वॉर के बाद अब अमेरिका को एक्सपोर्ट कर सकता है। हालांकि 531 उत्पादों में 203 उत्पादों को लेकर भारत चीन को पीछे छोड़ते हुए अमेरिका को एक्सपोर्ट बढ़ाने की तैयारी में है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *