क्या आप जानते हैं कि अप्रैल2015 में किस भारतीय बैंक ने ‘एशियन बैंकर अचीवमेंट पुरस्कार’ 2015 जीता है?

भारतीय महिला बैंक

भारतीय महिला बैंक भारत का पहला महिला बैंक है। इसकी शुरुआत 19 नवम्बर 2013 को मुंबई में हुई। इस बैंक का मुख्यालय दिल्ली में होगा।भारतीय महिला बैंक को इस बार ‘एशियन बैंकर एचीवमेंट अवार्ड 2015’ दिया गया है। बैंक की एक विज्ञप्ति के अुनसार, उसे नए बैंक की श्रेणी में सर्वोत्तम आउटसोर्सिंग परियोजना की श्रेणी में प्रौद्योगिकी के क्रियान्वयन के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।

विज्ञप्ति के मुताबिक कंपनी की चेयरमैन और प्रबंध निदेशक उषा अनंतसुब्रमणियन ने यह पुरस्कार ग्रहण किया। पुरस्कार समारोह का आयोजन हाल में हांगकाग में आयोजित एशियाई बैंकों के सम्मेलन (एशियन बैंकर समिट 2015) के दौरान किया गया था।इस समय इसकी देश भर में 57 शाखाएं हैं और इसने इस वित्त वर्ष के अंत तक शाखाओं की संख्या 150 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।