रिपब्लिक डे: रोंगटे खड़े कर देगा देशभक्ति का ये जज़्बा, जवानों ने 17000 फीट ऊंचाई पर फहराया तिरंगा,
भारत 71वां गणतंत्र दिवस(Republic Day 2020) हर्षोल्लास के साथ मना रहा है. राजधानी दिल्ली का राजपथ इस शुभ अवसर पर दुल्हन की तरह सजाया गया . राजपथ पर होने वाले कार्यक्रम के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए . सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर गए और देश के वीर शहीदों श्रद्धांजलि दिया और उनके बाद तीनों सेना प्रमुख ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी .इस समारोह के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत किया .
गणतंत्र दिवस के मौके पर लद्दाख में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों ने 17000 फीट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया. भारतीय सेना के इन हिमवीर ने तिरंगे को सलामी देते हुए भारत माता की जय और वंदे मातरम के गीत गाए. बता दें कि लद्दाख में अभी तापमान शून्य से –20 डिग्री सेल्सियस है.
इतनी उचाई और जानलेवा ठण्ड में भी जवानों का जोश देखने लायक था और देशभक्ति का जोश के आगे सारी कठिन परिस्थितियां भी बौनी हो जाती हैं | हम सभी देशवासी सभी जवानों को शत शत नमन करते हैं और उनकी इस भावना का दिल से सम्मान करते हैं |