क्या आप जानते हैं कि सप्ताह का पहला दिन कौन सा होता है ?

रविवार

एक वर्ष में बारह महीने होते है, महीने में चार सप्ताह होते है एवं सप्ताह में सात दिन होते है। यह जानकारी लगभग हर व्यक्ति को होती है। पर क्या आपने कभी इस पर विचार किया है कि सप्ताह में पड़ने वाले सात दिनों का क्रम रविवार से ही शुरू क्यों होता है ?

रविवार के बाद सोमवार पड़ता है मंगलवार क्यों नहीं ? इन प्रश्नों का उत्तर सिर्फ और सिर्फ भारतीय ज्योतिष में ही मिल सकता है और कहीं नहीं। ‘वार’ शब्द का अर्थ अवसर होता है अर्थात नियमानुसार प्राप्त समय।