बीजेपी सांसद ने पेश किया बिल, दो बच्चों से अधिक होने पर देना होगा 50 हज़ार का फाइन और नहीं मिलेगी सरकारी जॉब
उत्तराखंड से बीजेपी सांसद अजय ने दंपतियों के लिए बच्चों की संख्या 2 तय करने को लोकसभा में प्राइवेट मेंबर बिल पेश किया है। बिल के अनुसार, इसके कानून बनकर लागू होने के बाद अगर कोई पति-पत्नी 2 से अधिक बच्चों को जन्म दे तो उन पर 50,000 जुर्माना लगे, उन्हें सरकारी नौकरी और सरकारी सुविधाएं ना दी जाएं।
संसद सत्र के दौरान आज सदन के पटल पर तीन महत्वपूर्ण विषयों पर संविधान संशोधन विधेयक प्रस्तुत किए तथा तीनों विधेयकों को सदन में स्वीकार कर लिया गया है।
1:- सर्वप्रथम पहले विधेयक में कुमाऊँनी तथा गढ़वाली भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल किए जाने तथा अन्य भाषाओं की तरह इन भाषाओं को भी दर्जा दिए जाने की मांग उठाई और एक अकादमी उत्तराखंड की लोक भाषाओं के विकास के लिए स्थापित करने की दिशा में सदन का ध्यानाकर्षण किया।
2:-दूसरा विधेयक में पूरे देश में एक समान नागरिक कानून बनाने के लिए अनुच्छेद 44 के अंतर्गत राज्य के नीति निदेशक तत्वों के रूप में शामिल किया गया है इसके लिए एक समान नागरिक कानून बनाए जाने हेतु ध्यानाकर्षण किया।
3:-तीसरे विधेयक में जिसमें भारतवर्ष की अनियंत्रित होती जा रही जनसंख्या के समस्या के निदान हेतु जनसंख्या नियंत्रण विधेयक हेतु सदन का ध्यानाकर्षण किया।