इतिहास कानून शिक्षा सामाजिक सामान्य ज्ञान किस देश में 13 वर्ष की लड़की की शादी करने का नियम है ? October 28, 2019 आकाश सूर्यवंशी ईरान ईरान में 13 वर्ष की लड़की को बालिग मान लिया जाता है और यदि उनके माता पिता चाहें तो उसकी शादी कर सकते हैं |लेकिन अदालत और लड़की के पिता की अनुमति होती है तो नौ साल में भी लड़कियों की शादी कर दी जाती है।