क्या आप जानते हैं की चींटी की आँखों में क्या ख़ास है ?
चींटी की दो आँखे होती हैं जो उसके सिर के दोनों तरफ़ होती हैं दरअसल इन्हें यौगिक आँख कहना चाहिए क्योंकि इनमें नन्हें ढेरो लैंस होते हैं इससे लाभ ये होता है कि चींटी हल्की से हल्की हरकत को भी देख लेती है . इन दो आँखों के अलावा अधिकतर चींटियों के नन्हीं -नन्ही तीन आँखे और होती हैं जो उनके सिर के ऊपरी हिस्से में त्रिकोण के रूप में स्थित होती हैंइनका काम रौशनी के स्तर को पहचानना होता है कुछ चींटियाँ ऐसी भी होती हैं जो बिल्कुल नहीं देख सकतीं.