केंद्र सरकार ने लिया इकोनोमी बूस्टर निर्णय , टैक्स पेयर्स को मिली बड़ी राहत
कमजोर पड़ रही अर्थव्यवस्था को रास्ते पैर लाने के लिए केंद्र सरकार कमर कसे हुए है और अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश भर के टैक्सपेयर्स को एक बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि हमारा फोकस होम बायर्स, एक्सपोर्ट और टैक्स रिफॉर्म पर है। निर्मला ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि छोटे डिफॉल्ट में अब आपराधिक मुकदमा नहीं चलेगा। वहीं 25 लाख रुपए तक के टैक्स डिफॉल्टर्स पर कार्रवाई के लिए सीनियर अधिकारियों की मंजूरी जरूरी होगी।
वित मंत्री ने आगे बताया कि एक्सपोर्ट के लिए नई स्कीम लॉन्च की गई है। 1 जनवरी 2020 से मर्चन्डाइज एक्सपोर्ट फ्रॉम इंडियन स्कीम यानी एमईआईएस की जगह नई स्कीम आरओडीटीईपी को लॉन्च किया गया है।नई स्कीम से सरकार पर 50 हजार करोड़ रुपये का बोझ बढ़ेगा। निर्मला के मुताबिक अप्रैल-जून में इंडस्ट्री के रिवाइवल के संकेत मिले हैं। इसके अलावा क्रेडिट गारंटी स्कीम का फायदा एनबीएफसी को मिला है। उन्होंने आगे बताया कि बैंकों का क्रेडिट आउटफ्लो बढ़ा है। इसके साथ ही क्रेडिट आउटफ्लो की जानकारी के लिए 19 सितंबर को PSU बैंकों के प्रमुख के साथ बैठक करेंगी।