18 जुलाई,अंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस: अहिंसा के माध्यम से रंगभेद के खिलाफ जंग जीतने वाले विश्व नेता को शत-शत नमन
18 जुलाई इस दिन को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस ( International Nelson Mandela Day) के रूप में मनाया जाता है. 18 जुलाई 1918 को जन्मे नेल्सन रोहिल्हाला मंडेला को रंगभेद के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले विश्व नेता के रूप में जाना जाता है.
नेल्सन मंडेला का संघर्ष रंगभेद के प्रति कितना महत्वपूर्ण था, इसका का अंदाजा इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके जीवित रहते संयुक्त राष्ट्र ने उनके सम्मान में उनके जन्मदिन 18 जुलाई को ‘मंडेला अंतरराष्ट्रीय दिवस’ के रूप में घोषित कर दिया.
पहला नेल्सन मंडेला अंतरराष्ट्रीय दिवस उनके 92वें जन्मदिन के मौके पर, यानी 18 जुलाई 2010 को मनाया गया था.नेल्सन मंडेला अपने देशऔर विश्व के लोगों को शिक्षित, खुशहाल तथा समृद्ध देखना चाहते थे. वह शिक्षा को ही ऐसा माध्यम मानते थे जिससे दुनिया को बदला जा सकता है . कालेज की पढाई पूरी करने के बाद उन्होंने कानून की डिग्री ली , जिसने उन्हें अन्याय के खिलाफ लड़ने की ताकत दी.
छात्र जीवन में नेल्सन मंडेला को उनके काले रंग के कारण बहुत प्रताड़ित किया जाता रहा और बहुत से कामों को करने के लिए प्रतिबंधित किया गया.इस भेदभाव के कारण रोज उन्हें अपने आत्मसम्मान से समझौता करना पड़ता था और ऐसे ही अन्याय ने उनके अंदर असंतोष भर दिया. धीरे-धीरे उनके मन में एक क्रांतिकारी तैयार होता चला गया.
नेल्सन मंडेला को लोग प्यार से मदीबा बुलाते थे. नेल्सन मंडेला महात्मा गांधी जी के विचारों से काफी प्रभावित भी थे. उनके ही विचारों से ही प्रभावित होकर मंडेला ने रंगभेद नीति के खिलाफ अभियान शुरू किया था. अहिंसा और असहयोग के बलबूते उनके अभियान को ऐसी सफलता मिली कि उन्हें अफ्रीका का गांधी पुकारा जाने लगा.
अफ्रीका के गांधी, जिन्होंने खाली हाथ नस्लभेद का किला ढहा कर एक नया इतिहास रच दिया. मंडेला ने अपने जीवन की सबसे ज्यादा उम्र 27 साल कैद में बितायी. अंततः 11 फरवरी 1990 को उनकी रिहाई हुई. रिहाई के बाद श्वेत सरकार के साथ समझौते और शांति की नीति द्वारा उन्होंने एक लोकतांत्रिक और बहुजातीय नये दक्षिण अफ्रीका की नींव रखी. मंडेला दक्षिण अफ्रीका के पहले काले राष्ट्रपति बने. नेल्सन मंडेला जी को 1993 में शांति के लिए नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया .
5 दिसंबर 2013 को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला का निधन हो गया. उनकी याद में हर साल 18 जुलाई को ‘अंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस’ मनाया जाता है, ताकि दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाया जा सके.