13 जुलाई के इतिहास, जब मुम्बई धमाकों में गई थी 26 लोगों की जान
13 जुलाई की तारीख इतिहास के उन काले पन्नों में दर्ज है जब मुम्बई में हुए धमाके में 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। यह जुलाई महीने का दूसरा दुखद दिन था। 11 जुलाई को लोकल ट्रेन में बम धमाके हुए और 13 जुलाई को मुम्बई के ओपरा हाउस, दादर और झावेरी बाज़ार में बम धमाके किये गए।
13 जुलाई के दिन इतिहास में कुछ प्रमुख घटनाएं भी हुईं। आइये जानते हैं।
1645: पिता माइकल के बाद अलेक्सेई रोमनोव रूस के शासक बने।
1803: एलेग्जेंडर डफ के साथ राजा राम मोहन रॉय ने पांच स्टूडेंट्स के साथ स्कोटिश चर्च कॉलेज शुरू किया था।
1905: कलकत्ता में प्रकाशित साप्ताहिक पत्रिका “संजीवनी” ने पहली बार भारत मे ब्रिटिश सामानों के भहिष्कार का सुझाव दिया।
1929: जितेंद्र नाथ दास ने भूख हड़ताल शुरू की थी।
1998: लिएंडर पेस ने हाल ऑफ फेम टेनिस चैंपियनशिप में जीवन का पहला एटीपी खिताब जीता था।
2011: देेेश की आर्थिक राजधानी मुम्बई तीन जगह हुए बम धमाकों से दहल उठी थी।