दो बच्चों से ज्यादा होने पर चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं होगी, कैबिनेट बैठक में सरकार ने लिया फैसला
हाल ही में असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कैबिनेट माटिंग में महत्वपूर्ण निर्णय लिया और कहा कि जिस व्यक्ति के दो बच्चों से ज्यादा होंगे वह ग्राम प्रधान का चुनाव नहीं लड़ सकेगा | सरकार ने इसकी आयु सीमा 35 से घटाकर 25 कर दी है | सरकार ने गलत तरीके से सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करने वालों के खिलाफ असम लैंड रेगुलेशन एक्ट के अंतर्गत दंड का प्रावधान किया है |
असं सरकार ने बच्चों की चोरी एवं तस्करी के खिलाफ भी कड़े क़ानून बनाए हैं | ऊर्जा के क्षेत्र में सरकार ने बजट को 250 करोड़ से बढ़ाकर 5000 करोड़ कर दिया है | यदि असम या असम राज्य से बाहर कोई भी सुरक्षा बल शहीद होता है तो सरकार उसके परिवार को 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता देगी |