किसानों और छोटे व्यापारी के लिए बड़ी खुशखबरी : मोदी कैबिनेट ने पेंशन स्कीम को दी मंजूरी
व्यापारियों और किसानों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। किसानों और छोटे गरीब व्यापारियों को मिलने वाली पेंशन योजना को केंद्र सरकार ने तत्काल मंजूरी दे दी है। मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही प्रधानमंत्री पेंशन योजना के जरिये किसानों, छोटे व्यापारियों , तथा गरीबों को पेंशन देने की मंजूरी दे दी गयी । इस योजना के तहत किसान की मृत्यु के बाद उसकी पत्नी को 1500 रूपए पेंशन प्राप्त होगी।
इसके आलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिये अब प्रत्येक किसान को वार्षिक 6,000 रूपए प्राप्त होंगे। ,मंत्रिमंडल की बैठक में लिए निर्णय की जानकारी देते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि हम अगले पांच वर्ष में किसान की आय दोगुनी करने का प्रयास करंगे। किसान को उसके फसल की लागत का कम से कम डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्त हो, यह प्रधानमंत्री ने तय किया है। कृषि मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के जरिये तीन करोड़ से ज्यादा किसान लाभान्वित होंगे । केंद्र सरकार अब पशुओं के टीके के लिए भी पूरी राशि देगी। पहले 60 प्रतिशत केंद्र एवं 40 प्रतिशत राज्य देती थी, लेकिन अब पूरा राशि केंद्र देगी। इसके लिए 13,000 करोड़ रूपए का आवंटन होगा।