योगी सरकार के 3 विधायक से सांसद बने मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक जी ने विधायक से सांसद बने योगी सरकार के 3 मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए हैं. इन मंत्रियों के विभाग दूसरे मंत्रियों को अतिरिक्त कार्यभार के रूप में सौंप दिए गए हैं. एक विभाग सीएम योगी आदित्यनाथ भी अपने पास रखा है. इन नेताओं में एसपी बघेल, रीता बहुगुणा जोशी और सत्यदेव पचौरी शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने सोमवार को पशुधन, लघु सिंचाई और मत्स्य विभाग के मंत्री एसपी बघेल, महिला कल्याण परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण और पर्यटन विभाग की मंत्री रीता बहुगुणा जोशी और खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, वस्त्रोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग के मंत्री सत्यदेव पचौरी के इस्तीफे स्वीकार कर लिए.