तीन तलाक पर विपक्ष भी समर्थन में उतरा, जल्द बनेगा कानून

संसद के आगामी बजट सत्र में तीन तलाक पर कानून बनने के आसार बनते नज़र आ रहे हैं।  इस मामले में कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल इस विधेयक के समर्थन में आ चुके हैं। ऐसे में राज्यसभा में भाजपा का बहुमत न होने के बाद भी इस बिल के दोनों सदनों से पारित होने की संभावना काफी बढ़ चुकी है |

दरअसल लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद विपक्ष के हौसले पूरी तरह से पस्त हो चुके हैं | इसका एक कारण कांग्रेस द्वारा किये गये तीन तलाक क़ानून का विरोध भी माना जा रहा है | कांग्रेस के ऐसा करने के कारण समाज में पार्टी की छवि हिन्दू विरोधी और मुस्लिम समर्थक के रूप में बन गयी है | लेकिन इसी मुद्दे के कारण कांग्रेस को मुस्लिम महिलाओं का वोट नहीं मिला और हिन्दू बहुसंख्यक भी उनसे दूर ही रहे |

इसी कारण अब सभी विपक्षी दल अपनी छवि सुधारने में लग गये हैं और तीन तलाक विधेयक का समर्थन करके वे अब अतीत में की गयी गलतियों को सुधारना चाहते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *