पाकिस्तान की पहली महिला चीफ जस्टिस कौन बनी है ?
सैयदा ताहिरा सफ्दार
पाकिस्तान की सैयदा ताहिरा सफ्दार ने इतिहास रच दिया है। उन्हें बलूचिस्तान सूबे के हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस बनाया गया है। पाकिस्तान में महिलाओं के लिए इसे एक बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है। वह पाकिस्तान की किसी भी अदालत की पहली महिला चीफ जस्टिस होंगी। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार सैयदा ताहिरा सफ्दार को पाकिस्तान के चीफ जस्टिस मियां साकिब ने नामांकित किया है। रुढ़िवादी मुस्लिम देश के तौर पर पहचान रखने वाले पाकिस्तान के न्यायिक इतिहास में यह नियुक्ति काफी अहम और ऐतिहासिक है।